Header Ads

test

बीपीएल परिवार खुले में रहने को मजबूर

पीलीबंगा। कच्ची बस्ती योजना का बीपीएल परिवारों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा। प्रथम चरण के बाद आगामी किस्तों का भुगतान नहीं होने से लोग खुले में रहने को मजबूर है। योजना के तहत नगर पालिका प्रशासन ने 244 बीपीएल परिवारों के लिए मकानों के निर्माण कार्य स्वीकृत किए। पहली किस्त के रूप में 27 हजार रूपए का भुगतान कर दिया गया। लोगों ने कच्चे मकानों को तोड़कर नींव भरवा दी। दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान नहीं होने से मकानों का निर्माण अधर में रह गया।

नगर पालिका कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें किस्तों का भुगतान नहीं हो रहा।

इनका कहना है....
नगर पालिका के अघिकारी भुगतान में आनाकानी कर रहे हैं।-बसंत कौर, निवासी।
मकान निर्माण नहीं होने से बीपीएल परिवार के लोग बेघर हो गए।-कश्मीर सिंह, निवासी।

योजना से संबंघित प्रकरणों को जांच लिया गया है। बीपीएल परिवारों को शीघ्र ही किस्तों का भुगतान कर दिया जाएगा।-संतलाल, अघिशासी अघिकारी, पीलीबंगा।
Source: patrika

No comments