Header Ads

test

रेलवे महाप्रबंधक का पुतला फूंका

पीलीबंगा। चक 34 एसटीजी के रेल फाटक को खोलने की मांग को लेकर रेलवे फाटक संघर्ष समिति ने मंगलवार को रेलवे महाप्रबंधक का पुतला जलाया। समिति का धरना भी जारी रहा। पंचायत समिति उप प्रधान कमला मेघवाल, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, सरपंच कमलादेवी व संघर्ष समिति अध्यक्ष नरेन्द्र सेखों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना स्थल पर एकत्र होकर सभा की। इसमें वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन दमनात्मक कार्रवाई भी करेगा तो उसका मुकाबला किया जाएगा। हर हाल में फाटक खुलवाया जाएगा।

पूर्णराम, सोहनलाल दूधवाल, शंकर सोनी, ओमप्रकाश मेहरड़ा, काशीराम थोरी, हरदीपसिंह, तीजां देवी, ओमप्रकाश धरट, नाजर सिंह, सहीराम व मुंशीराम चारण ने सभा को संबोघित किया।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता मदनगोपाल मेहरड़ा ने बताया कि गुरूवार को चक 34 एसटीजी रेलवे फाटक पर रेल ट्रेक जाम किया जाएगा।इसके लिए आसपास के गांव व चकों में जन संपर्क किया जा रहा है।


No comments