Header Ads

test

ओवरब्रिज बनाने की मांग

पीलीबंगा। कस्बे में काफी लंबे समय से रावतसर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई जा रही है। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा इस अत्यावश्यक मांग पर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय सांसद महोदय से एक स्वर में मांग करते हुए इस पर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
अत्यंत व्यस्त फाटक
रावतसर रेलवे फाटक अत्यधिक व्यस्त फाटक है जहां से एक दिन में कई-कई बार सवारी गाड़ी व मालगाडि यां गुजरती रहती है। सारे दिन गाडि यों की आवाजाही के चलते अमूमन यह फाटक बंद ही मिलता है। इस अत्यंत व्यस्त रोड पर से छोटे वाहनों से लेकर बड े वाहनों की आवाजाही सारे दिन चलती रहती है। यह व्यस्त मार्ग कस्बे को आगे रावतसर, सरदारशहर, पल्लू व हरियाणा से जोड ता है। इसी रोड  से सैंकड ों श्र(ालु पैदल व अन्य साधनों से विश्व प्रसि( सालासर बालाजी व पल्लू मां ब्रह्माणी के दर्शनों हेतु यहीं से गुजरते हैं लेकिन फाटक बंद होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड ती है। कस्बे से मात्र ३ किमी. दूर इसी मार्ग पर विश्व प्रसि( हड प्पा कालीन सभ्यता कालीबंगा में स्थित है जो कि इसी मार्ग से होकर वहां तक जाया जा सकता है। लेकिन अमूमन फाटक बंद होने के चलते पर्यटकों व अन्यों को काफी देर तक   मजबूरन धूप में खड ा रहने को बाध्य होना पड ता है। इसके अलावा इसी मार्ग पर आगे स्थित गांवों में अधिकांशतः कृषि कार्य होता है व किसानों को अपनी उपज बेचने व अन्य कार्यों के चलते कस्बे में आना ही पड ता है। लेकिन फाटक बंद होने की स्थिति के चलते कृषक वर्ग को भी काफी कठिनाईयों से दो-चार होना पड ता है। इसके अलावा कस्बे में पढ ने वाले ग्रामीण परिवारों के स्कूली बच्चों को भी काफी देर तक बंद फाटक के खुलने के इंतजार में कड ी धूप, वर्षा, सर्दी में काफी देर तक खड े रहने को मजबूर होना पड ता है।
 
इन्हें मिलेगा लाभ
अगर सरकार इस फाटक पर शीघ्र ही ओवरब्रिज बनाने का निर्णय करती है तो इसका बहुत बड़ा लाभ तो रेलवे लाईन के उस पार स्थित बसी हुई कॉलोनी के लोगों को प्राप्त होगा। उस ओर बसी बीरबल बिहार कॉलोनी के वाशिंदे वर्षों से रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग जनप्रतिनिधियों व सरकार से करते आ रहे हैं लेकिन उनकी इसी वाजिब मांग पर कोई तटस्थ निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। इसके अलावा दर्जनों ग्रामों के किसानों को इसका बहुत बड ा लाभ मिलेगा। इस मार्ग पर सेना का आवाजाही भी काफी लगी रहती है। जिसके चलते कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी दो-चार होना पड ता है। ओवरब्रिज के बनने से काफी हद तक इस गंभीर समस्या से छुटकारा मिलेगा।
सामाजिक संगठन व   जनप्रतिनिधि हुए एकजुट
रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठन व जनप्रतिनिधि एकजुट होने लगे हैं सभी की इस मुद्‌दे पर एक स्वर में मांग है कि इस फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र होना चाहिये जिससे कि जनता को रोज-रोज के फाटक बंद होने की समस्या से दो-चार ना होना पड े सभी सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों की मांग है कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रस्ताव लेकर केन्द्र सरकार को भिजवाना चाहिये व क्षेत्रीय सांसद अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मांग को पूरा करवाना चाहिये। १०८ सुविधा के लिये भी अत्यंत जरूरी है ओवरब्रिज। कस्बे में अभी हाल ही में शुरू की गई सरकारी १०८ एम्बुलेंस की सुविधा के लिये भी रेलवे फाटक का खुला रहना अत्यंत जरूरी है क्योंकि कई बार गंभीर एक्सीडेंट के केस को लेकर १०८ एम्बुलेंस काफी देर तक बंद फाटक पर खड ी रहती है लेकिन फाटक खुलने के इंतजार में कभी भी मरीज की जान पर जोखिम आ सकता है। अगर ओवरब्रिज हो तो गंभीर बीमार मरीज को शीघ्र ही चिकित्सा सुविधा मिल सकती है।
इनका क्या कहना है
; यह मार्ग आगे जाकर रावतसर में मेगा हाइवे से जाकर जुड़ता है। सूत्रों के अनुसार निकट भविष्य में इसको चोड ा करने की संभावना है। जिसके होने से इस मार्ग पर यातायात और भी बढ  जायेगा व सरकार को यहां पर ओवरब्रिज बनवाने की कार्रवाई अवश्य अमल में लानी चाहिये व इस दौरान शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवाना चाहिये - पवन मितल सचिव व्यापार मंडल पीलीबंगा
; पीलीबंगा की मुखय रोड फोर लेन में तब्दील होने के चलते यहां पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ ेगा व सबसे ज्यादा परेशानी यहां से रावतसर रोड की तरफ या रावतसर रोड की तरफ से इधर को आने-जाने वाले वाहनों को होगी व इसके अलावा भी रावतसर रेलवे फाटक   के ज्यादातर बंद होने की स्थिति में भी यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है - सुरेश जैन ;समाजसेवीद्ध पीलीबंगा
; रावतसर रेलवे फाटक के बंद होने की स्थिति में हर रोज ही यह देखने में आता है कि उधर को जाने वाले वाहनों की इस फाटक से लेकर मुखय रोड पर काफी दूरी तक लंबी लाईन लग जाती है व जिससे हनुमानगढ -सूरतगढ  को आने-जाने वाले वाहनों को भी काफी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड ता है व रावतसर की तरफ जाने वाले वाहनों की लंबी लाईन से अवरू( मार्ग के चलते हर समय बड ी दुर्घटना घटने का भी भय बना रहता है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए यहां पर ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण करवाये जाने की मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिये - अंजनी   भारद्वाज पीलीबंगा
; यहां पर स्थित रावतसर रेलवे फाटक पर से हर समय गुजरने वाले बेशुमार भारी वाहनों को देखते हुए यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जाना अत्यंत आवश्यक है व पूरे दिन में काफी समय तक इस फाटक के बंद रहने की गंभीर समस्या बनी हुई है। सांसद महोदय को यहां पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग पर पूर्ण रूचि लेते हुए ध्यान देना चाहिये। यहां पर मुखय रोड पर आने-जाने वाले वाहनों की संखया दिनों-दिन बढ ती जा रही है व रावतसर जाने वाली यह रोड मुखय रूप से जयपुर आदि मार्ग से जोड ती है इसलिये बढते हुए ट्रैफिक को देखते हुए इस रोड पर ओवरब्रिज बनना आवश्यक है - विजय बवेजा लेखक व पत्रकार , भुषण कुमार कालीबंगा
 
Source: Krish Sandesh

No comments