Header Ads

test

ग्रामीणों ने रेल रोकी

hanumangपीलीबंगा (हनुमानगढ़)। चक 34 एसटीजी का रेलवे फाटक खोलने की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों ने गुरूवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। उन्होंने कोटा-हनुमानगढ़ होली-डे एक्सप्रेस को करीब दो घंटे तक रोके रखा। इससे अन्य रेलगाडियां भी प्रभावित हुई।

सुबह करीब आठ बजे सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करते हुए फाटक के पास एकत्रित हुए और वहां रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही होली-डे एक्सप्रेस चक 34 एसटीजी के पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक जाम मिला। इस कारण गाड़ी को रोकना पड़ा। करीब दो घंटे बाद टै्रक क्लीयर होने पर गाड़ी को रवाना किया जा सका।






No comments