Header Ads

test

मण्डी सचिव ने निदेशालय को शिकायत का जवाब भेजा

पीलीबंगा। नवीन मण्डी यार्ड की अस्थाई बोली को निरस्त करने व मण्डी यार्ड का निर्माण कार्य पूरा करवाने केञ् संबंध में मुチयमंत्री को की गई  शिकायत केञ् मुद्दों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने हेतु सोमवार को मण्डी समिति  प्रशासक व एसडीएम पीसी गुप्ता ने मण्डी समिति कार्यालय में सचिव केञ् साथ चर्चा की। इस दौरान प्रशासक ने क्रञ्यलृविक्रञ्य सहकारी समिति केञ् अध्यक्ष भंवरलाल गोदारा द्वारा मुチयमंत्री को प्रेषित की गई शिकायतों पर विचार विमर्श कर शीघ्र इनका जवाब भेजने केञ् निर्देश दिए।

चर्चा केञ् दौरान मण्डी समिति सचिव अशोक शर्मा ने प्रशासक को बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी शिकायतें हो चुकी है। और जिनकी जांच भी विभागीय स्तर पर करवाकर सबंधित जांच अधिकारी द्वारा शिकायत को निराधार मानते हुए राज्य सरकार को रिपोर्ट भिजव जा चुकी है।  सचिव ने बताया कि कुञ्छ राजनैतिक व्यक्तियों  द्वारा अपने किसी स्वार्थो की पूर्ति करने केञ् उद्देश्य से ऐसी शिकायतें कर मण्डी समिति की छवि धूमिल करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि क्रय विक्रय सहाकारी समिति अध्यक्ष भंवरलाल गोदारा सहित कुछ अन्य राजनैतिक व्यक्तिञ्यों द्वारा कस्बे  के व्यापारियों पर तत्कालीन मण्डी सचिव एवं उपनिदेशक कृषि विपणन बोर्ड के साथ मिलीभगत कर 8.6 लाख रूपये की कीमत वाली प्रति दुकान को 2.6 लाख रूञ्पये में लेकर सरकार को प्रति दुकान 6 लाख रूपये की हानि पहुचाने तथा नवीन मण्डी यार्ड का कार्य पूर्ण होने से पूर्व ही निदेशक से साठगांठ कर नवीन यार्ड को अस्थाई रूञ्प से व्यापार प्रारभ करने तथा वर्तमान सचिव अशोक शर्मा द्वारा मण्डी पूर्ण होने से पूर्व ही करीब दो दर्जन दुकानों का नियम विरूञ्द्ध बेचान करवाने व रजिस्ट्री डीएलसी रेटों पर ही करवाने का आरोप  लगाते हुए गत मई माह में मुख्यमंत्री को शिकायत  की थी जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने निदेशक कृषि विपणन निदेशालय जयपुर को मामले की जांच करने के आदेश दिए है। और निदेशालय   द्वारा मण्डी समिति सचिव से इस संबध में जवाब मांगा गया है।

source: Krish Sandesh

No comments