हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
पीलीबंगा ;विजय बवेजाद्ध। हिन्दी दिवस पर लिटिल ऐंजन्स पब्लिक स्कूल में अ.भा. साहित्य परिषद व श्री जयलक्ष्मी साहित्य, कला एवं नाटक मंच के सौजन्य से साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके मुखय अतिथि कवि बलविन्द्र भनौत थे व अध्यक्षता शाला व्यवस्थापक इकबाल सिंह ने की।
कार्यक्रम में गजल गायक, वास्तुचार्य नवदीप भनौत को इतिहास के बाद हिन्दी साहित्य में स्नातकोतर होने पर श्रीफल देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निशा कस्वां ;छात्राद्ध ने हिन्दी की महता पर प्रकाश डाला। हरिकृष्ण वर्मा, नवदीप भनौत, हास्य कवि हरीश हैरी, विजय बवेजा व वास्तुविद बलविन्द्र भनौत ने हिन्दी दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी-अपनी रचनाएं पेश की।
हरिकृष्ण वर्मा ने अक्षर-अक्षर पढ़ता जा, नवदीप भनौत ने लक्ष्मीशंकर वाजपेयी की गजल हमारी हर कहानी में तुम्हारा नाम आता है, बलविन्द्र भनौत ने हिन्दी है आत्मा हिन्दुस्तान की, हरीश हैरी ने हास्य क्षणिकायं व विजय बवेजा ने नेताजी ने बोली हिन्दी कविताएं पेश की। अध्यक्षता कर रहे शाला व्यवस्थापक इकबाल सिंह ने भी सभी कवियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अध्यापक धर्मसिंह ने किया। मंच ने हर्ष व्यक्त किया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने हिन्दी राष्ट्रभाषा के सम्मान में समारोह मनाया।
source: KRISH SANDESH
Post a Comment