Header Ads

test

नहरी पानी से रास्ता बंद

पीलीबंगा। घग्घर बहाव क्षेत्र में पानी आने तथा रेलवे फाटक बंद होने से चक 34 एसटीजी के लोग गांव में कैद हो गए हैं। पंचायत समिति उप प्रधान कमला मेघवाल व रामपुरा सरपंच कमलादेवी ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीण प्रेमपुरा, भागसर व डींगा होते हुए करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय कर मंडी पहुंचते हैं। कई किसानों के खेतों की ओर जाने वाले रास्ते भी घग्घर में पानी आने के कारण बंद हो गए हैं। इसलिए प्रशासन शीघ्र बंद फाटक खुलवा कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाए।

No comments