बिजली के बिल सड़क पर
चक 24 पीबीएन/पीलीबंगा। क्षेत्र के गांव भागसर के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल सड़क पर उड़ते मिले। ग्रामीणों ने बिल वितरण में अनियमितता के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बिल की राशि जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 जून थी। उन्हें इस दिन दोपहर तक बिल ही नहीं मिले।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिल उपभोक्ताओं के घरों तक नहीं पहुंचाए जाते। कर्मचारी किसी एक जगह पर बिल दे कर चला जाता है। कई बार बिल नहीं मिलने से लोग राशि जमा नहीं करवा पाते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारी इस माह के बिल वितरित करने के बजाय गांव के बाहर गुसांई मंदिर के पास सड़क पर फेंक गया।
पंचायत समिति सदस्य देवीलाल नोखवाल के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बिल नहीं उठाने का निर्णय किया। इस कारण दोपहर बाद तक बिल सड़क पर उड़ते रहे।
अवघि बढ़ाई
जिन बिल नहीं मिले, उनके भुगतान की अवघि दो दिन बढ़ा दी गई है। बिल वितरण में गड़बड़ी से उच्चाघिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।-मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत निगम, पीलीबंगा
ग्रामीणों का आरोप है कि बिल उपभोक्ताओं के घरों तक नहीं पहुंचाए जाते। कर्मचारी किसी एक जगह पर बिल दे कर चला जाता है। कई बार बिल नहीं मिलने से लोग राशि जमा नहीं करवा पाते। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारी इस माह के बिल वितरित करने के बजाय गांव के बाहर गुसांई मंदिर के पास सड़क पर फेंक गया।
पंचायत समिति सदस्य देवीलाल नोखवाल के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बिल नहीं उठाने का निर्णय किया। इस कारण दोपहर बाद तक बिल सड़क पर उड़ते रहे।
अवघि बढ़ाई
जिन बिल नहीं मिले, उनके भुगतान की अवघि दो दिन बढ़ा दी गई है। बिल वितरण में गड़बड़ी से उच्चाघिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।-मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, विद्युत निगम, पीलीबंगा
Post a Comment