Header Ads

test

374 वरिष्ठ नागरिकों के पास बने

पीलीबंगा। तरूण संघ के तत्वावधान में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों के पास बनवाने का शिविर लगा। प्रभारी निर्मल प्रकाश लुगरिया के अनुसार शिविर में 374 वरिष्ठ नागरिकों के पास बने।

पंजीयन के लिए सुबह से ही वरिष्ठ नागरिकों की कतार लग गई। राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के प्रबंधक (प्रशासन) देवराज सहित निगम कर्मी मूलचंद, महावीर सहारण व सुखदेव ने पास बनाए। शिविर में सबसे अघिक आयु 85 वर्ष के हांसलिया के रामजीलाल व भगवानकौर भी पहुंचे।

 विकलांग राजेश पारीक ने वरिष्ठ नागरिकों के फार्म भरवाकर कार्य में सहयोग किया। 
महासचिव एडवोकेट दयाशंकर छींपा के नेतृत्व में देवेन्द्र मित्तल, सतीश गुप्ता, रामगोपाल, अनिल जिंदल, दिनेश बंसल, हितेश बंसल, अजय मित्तल, कमल राठौड़, बसंत शर्मा व लीलाधर शर्मा ने शिविर में सेवाएं दी।
 

No comments