नहर का पुल क्षतिग्रस्त
चक 24 पीबीएन. भाखड़ा नहर का पुल दस वर्ष से क्षतिग्रस्त है। इसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। चक 24, 26 व 28 पीबीएन के लोगों का आवागमन इस पुल से होता है। पुल मार्ग से नीचा होने के कारण वाहन चालकों का संतुलत बिगड़ने से हादसे की आशंका रहती है। कई दुपहिया वाहन पुल के कारण गिर चुके हैं।
Post a Comment