Header Ads

test

नहर में कटाव, फसलें जलमग्न

पीलीबंगा। सरामसर के पास सोमवार तड़के करीब ढाई बजे एसटीजी नहर में कटाव आने से आसपास के क्षेत्र में कृषि भूमि जलमगA हो गई। किसानों ने जैसे-तैसे करीब दस फीट कटाव को मिटटी के थैलों से पाटा।
कटाव से पास स्थित रामलाल की करीब पांच बीघा तथा रांझा सिंह की तीन बीघा भूमि में खड़ी सब्जियां जलमगA हो गइंü। किसानों ने तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद नहर को पाट दिया। कटाव से रांझा सिंह के खेत मे बने मकान में दरार आ गई।
किसानों ने आरोप लगाया कि सूचना के बावजूद जल संसाधान विभाग का कोई अघिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता विक्रमजीत सिंह ने बताया कि नहर में ओवरफ्लो होने से कटाव आया।
नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष अमित नायक व सूरज सिंह ने नहर में कटाव से हुए नुकसान मुआवजा देने व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

No comments