Header Ads

test

रोडवेज यात्रा महंगी !

पीलीबंगा । डीजल के दाम बढ़ते ही रोडवेज यात्रा भी महंगी हो गई है। मूल्य वृद्धि के साथ ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के हनुमानगढ़ आगार ने भी किराया बढ़ा दिया। लोकल बसों में तीन पैसे व एक्सपे्रस बसों में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। नई दरों से किराया लोकल बसों में 54 पैसे व एक्सपे्रस बसों में 58 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है। 

ऎसे होगी जेब हल्की 
अब हनुमानगढ़ से पीलीबंगा का किराया लोकल बस में 15 से बढ़ कर 16 रूपए व एक्सपे्रस में 17 रूपए यथावत, सूरतगढ़ का किराया लोकल बस में 34 से बढ़ कर 36 रूपए व एक्सपे्रस में 35 से बढ़ कर 38 रूपए, अनूपगढ़ का किराया लोकल बस में 84 से बढ़ कर 86 रूपए व एक्सपे्रस में 87 से 89 रूपए, श्रीगंगानगर का किराया लोकल बस में 39 से 40 रूपए व एक्सपे्रस में 42 से 43 रूपए तथा रावतसर का किराया लोकल बस में 21 से 25 रूपए व एक्सपे्रस में 24 से बढ़ कर 26 रूपए हो गया है।

No comments