डीएपी उपलब्ध करवाने की मांग
पीलीबंगा । भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएपी खाद की आपूॢत की मांग को लेकर जिला कलक्टर से मिला व ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कई दिनों से डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल पा रही है। काश्तकार दुकान-दुकान चक्कर काट रहे हैं, जिससे किसानों को तो परेशानी हो रही है। जिन दुकानदारों के पास खाद उपलब्ध है, उन्होंने खाद का कृत्रिम अभाव पैदा कर रखा है। यहां के डीलरों द्वारा किसानों को डीएपी खाद के साथ अन्य उत्पाद लेने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है। संघ ने ज्ञापन में जिला कलक्टर से आग्रह किया कि शीघ्र डीएपी खाद की आपूॢत करवाकर किसानों को राहत प्रदान करें तथा कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां, जिला महामंत्री प्रगटङ्क्षसह बराड़, गुरजीत संघू, बूटाङ्क्षसह सिद्धू शामिल थे।
Post a Comment