सुमन जाखड़ के कार्यकाल को सराहा
पीलीबंगा। कृषि उपज मंडी समिति की चेयरपर्सन सुमन जाखड़ के 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मंडी समिति की तरफ से यहां बराड़ रिसोर्ट के सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान काका ङ्क्षसह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पंडितावाली ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष कृष्ण जाखड़, वरिष्ठ उद्यमी व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रोहतकिया, ओमप्रकाश चुघ, समिति के वरिष्ठ लिपिक साहबराम बिश्नोई, पतराम रिणवां, सहायक सचिव गुरनाम ङ्क्षसह सहित समिति कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित थे। सर्वप्रथम मंडी समिति सचिव व कर्मचारियों ने श्रीमती जाखड़ को उपहार देकर उनके कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग की सराहना की। मंडी समिति सचिव अशोक शर्मा ने समिति चेयरपर्सन सुमन जाखड़ द्वारा व्यापारी, किसान व मजदूर हित में करवाए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री शर्मा ने कहा कि श्रीमती जाखड़ ने बोर्ड के प्रत्येक निर्णयों पर अपनी स्वीकृति देकर शहर के विकास का मार्ग प्रशस्त किया। सरपंच असोसिएशन के जिलाध्यक्ष व मंडी समिति डायरेक्टर बलबीरङ्क्षसह सिद्धू ने दावे के साथ कहा कि जो विकास श्रीमती जाखड़ के कार्यकाल के दौरान मंडी समिति द्वारा करवाए गए वह किसी भी बोर्ड द्वारा करवाना कठिन है। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने श्रीमती जाखड़ द्वारा क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों की वर्षों से लम्बित समस्या नवीन मंडी यार्ड को शुरू करवाने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उपजिला कलक्टर व समिति प्रशासक पीसी गुप्ता ने भी समिति चेयरपर्सन सुमन जाखड़ के कार्यकाल को एक यादगार पारी बताते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमान प्रसाद रोहतकिया ने श्रीमती जाखड़ द्वारा व्यापारियों के हित में लिए गए निर्णयों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह के अंत में मंडी समिति चेयरपर्सन सुमन जाखड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले पत्रकारों के सहयोग की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह का मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बृजलाल शर्मा ने किया। अंत में मंडी समिति की तरफ से रात्रिभोज का आयोजन हुआ।
Post a Comment