शपथ : मानवता व भलाई की
पीलीबंगा। यहां रविवार को डेरा सच्चा सौदा की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्याे में भाग लेने की शपथ ली। प्रेमी रणजीतसिंह ने समाज सेवा के कार्यो के बारे में बताया। बसंत सिंह ने ग्रन्थ से व्याख्या पढ़कर सुनाई। नामचर्चा में प्रगटसिंह, रामफल, कृष्ण इन्सां, भगवानदास व गुरचरण सिंह ने सेवा दी। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Post a Comment