कृषि मंडी के शुल्क में बढ़ोतरी
पीलीबंगा। कृषि उपज मंडी समिति पीलीबंगा मंडी शुल्क के क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में +12.06 वृद्धि दर पर गया है। मंडी समिति के वरिष्ठ लिपिक साहबराम बिश्नोई व पतराम रिणवां के अनुसार गत वर्ष माह अप्रेल व मई 2010 में 101.51 लाख का मंडी शुल्क प्राप्त हुआ था जबकि अप्रेल, मई में 113.57 लाख का मंडी शुल्क प्राप्त हुआ जो कि गत वर्ष की तुलना में 012.06 लाख अधिक है। मंडी समिति सचिव अशोक शर्मा के अनुसार उक्त मंडी शुल्क में हुई 11.88 प्रतिशत की वृद्धि का मुख्य कारण मंडी समिति कर्मचारियों की लगन व मेहनत है। गौरतलब है कि मई 2010 में केवल 39.92 लाख का मंडी शुल्क प्राप्त हुआ था जबकि इस वर्ष मई 2011 में 69.31 लाख का मंडी शुल्क प्राप्त होने से मंडी शुल्क का वृद्धि दर 73.62 प्रतिशत रहा है।
Post a Comment