Header Ads

test

शहीद भूपेन्द्र सिंह स्मृति दिवस मनाया

पीलीबंगा। क्षेत्र के गांव पंडितांवाली में ग्राम पंचायत व भूपेन्द्र सिंह बेलाण युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कारगिल शहीद भूपेन्द्र सिंह बेलाण का शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सरपंच रूकमा देवी नायक ने शहीद भूपेन्द्र सिंह की वीरांगना सोमादेवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 युवा क्लब अध्यक्ष राधेश्याम चांवरिया ने भूपेन्द्र सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके देश हित में दिए गए बलिदान के बारे में बताया। इस अवसर पर रामेश्वरी देवी, बख्तावर मेघवाल, शांतिदेवी आदि ने भूपेन्द्रसिंह के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।
source: patrika

No comments