पटवारी के कारण नरेगा कार्य ठप
पीलीबंगा। समीपवर्ती ग्राम पंचायत पंडितांवाली में पटवारी की लापरवाही के कारण नरेगा कार्य ठप पड़े हैं। पटवारी द्वारा मार्ग की निशानदेही नहीं दिए जाने से नरेगा अंतर्गत करवाया जाने वाला कच्चा रास्ता सुधारीकरण का कार्य बंद है। पंडितांवाली के चक 42 एनडीआर ए में कार्य तो स्वीकृत हो गया, लेकिन पटवारी ने निशानदेही नहीं दी। इससे 85 श्रमिक ठाले बैठे हैं। पंडितांवाली सरपंच ने पटवारी को इस सम्बन्ध में तीन बार लिखित में अवगत करवाया। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत मेें स्थायी पटवारी नहीं होने के कारण नरेगा सहित अन्य कार्यों में कठिनाई आ रही है। ग्राम पंचायत डीगवाला की सरपंच रुकमा देवी ने इस सम्बन्ध में बताया कि पटवारी को निशान देने हेतु कहा गया था और कल उसने रास्ते के निशान दे दिए हैं। नरेगा कार्य के अंतर्गत कच्चे रास्ते का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
Source: SeemaSandesh
Source: SeemaSandesh
Post a Comment