Header Ads

test

किसान को कटवाया गया भाव दिलवाया

पीलीबंगा। कृषि उपज मंडी समिति सचिव अशोक शर्मा ने एक किसान को व्यापारी से कटवाया गया भाव दिलवाकर न्याय करवाया। बहलोलनगर के ईश्वरराम डागला ने बताया कि उसने डेढ़ माह पूर्व अपना 135 क्विंटल जौ मंडी की एक फर्म को 1236 रुपये की दर से बेचा था। फर्म ने भुगतान के समय किसान को 1000 रु. की दर से जौ की खरीद बताकर भुगतान करने की बात कही। पीडि़त किसान ने सचिव अशोक शर्मा को जानकारी देकर न्याय दिलाने का आग्रह किया। सचिव ने मंडी समिति के कनिष्ठ लिपिक पतराम रिणवां को मामले की जांच के लिए भेजा तथा किसान को पूरा भुगतान करवाया। इससे किसान को 31 हजार रुपये का लाभ मिला। किसानों ने सचिव का आभार जताया।
source: Seema Sandesh

No comments