Header Ads

test

श्रमदान से डिग्गी की सफाई

पीलीबंगा। राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम् अभियान से प्रेरित होकर गुरूवार को पीलीबंगा के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की दो डिग्गियों की सफाई की।
सरपंच रामूराम बेनीवाल ने मिट्टी का बटल उठाकर अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर सरपंच ने बताया कि पत्रिका के अभियान से डिग्गियों की सफाई होने पर ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना की। तरूण संघ के पूर्व अध्यक्ष पवन बेनीवाल ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीणों ने पहले भी दो बार डिग्गी की सफाई की। सफाई कार्य में पवन बेनीवाल, विजय बेनीवाल, सतपाल बुरड़क, चरणप्रीत बराड़, प्रकाश सिंह रामगढिया, राजेश बेनीवाल, दयाराम बुरड़क, कालूराम हुड्डा, गोविन्द सुथार, राजेश गरूवा, मांगीलाल गोदारा, कुलदीप, जीवराज सिंह, चेतराम झोरड़, सुरेन्द्र जाखड़, सुमित्रा, सोमादेवी, शीला, संतादेवी आदि ने सहयोग किया।
Source: Patrika

No comments