Header Ads

test

तीन जनों पर हमला

जाखड़ांवाली में जमीन विवाद को लेकर तीन जनों पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल एक महिला जयपुर में उपचाराधीन है। बाकी घायल श्रीगंगानगर के चिकित्सालय में भर्ती है।

जाखड़ांवाली के रामकिशन सुथार का परतुराम, श्योकरण आदि से जमीन विवाद चल रहा है। इसके चलते 24 मई को परतुराम, उसकी पत्नी, श्योकरण आदि ट्रैक्टर पर लाठियां लेकर उनके घर गए। उन्होंने रामकिशन, उसकी पत्नी भूरीदेवी तथा बहन सिलोचना पर लाठियों से वार किया। हमले में गंभीर रूप से घायल सिलोचना को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसे जयपुर ले गए।

रामकिशन व भूरीदेवी श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती है। इसको लेकर रामकिशन के पुत्र जगदीश सुथार ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Source: Patrika

No comments