चोरी के आरोपी पकडे
पीलीबंगा। क्षेत्र के गांव लखूवाली के वार्ड दो में सोमवार को दिन-दिहाड़े नवविवाहिता को मिठाई में नशीली चीज खिलाने के बाद बेहोश होने पर आभूषण व रूपए चोरी करने के मामले में ग्रामीणों ने गुरूवार को दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार लखूवाली बस अaेे पर मोटर साइकिल से दो युवक उतरे। इनमें से एक सड़क के किनारे खड़ा हो गया। दूसरा ज्वार के खेत में जाकर मोबाइल से बात करने लगा।
युवक के संदिग्ध हालत तथा मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट उल्टी लगी होने पर एक ग्रामीण को शक हो गया। उसने दूसरे लोगों को इसके बारे में बताया। बाद मेें ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी। वार्डवासी जसपाल दादरवाल ने बताया कि युवकों को तीन दिन पहले सुरेश राजपूत के घर हुई घटना के मामले में नव विवाहिता के पास ले गए तो उसने दोनों को पहचान लिया। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। पकड़े गए युवक राजियासर निवासी हंसराज व साहबराम है।
Source: Minakshi Sandesh
युवक के संदिग्ध हालत तथा मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट उल्टी लगी होने पर एक ग्रामीण को शक हो गया। उसने दूसरे लोगों को इसके बारे में बताया। बाद मेें ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पिटाई कर दी। वार्डवासी जसपाल दादरवाल ने बताया कि युवकों को तीन दिन पहले सुरेश राजपूत के घर हुई घटना के मामले में नव विवाहिता के पास ले गए तो उसने दोनों को पहचान लिया। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। पकड़े गए युवक राजियासर निवासी हंसराज व साहबराम है।
Source: Minakshi Sandesh
Post a Comment