Header Ads

test

अव्यवस्था रही शिविर में

पीलीबंगा। राजकीय चिकित्सालय में शनिवार को लगे नसबंदी शिविर में अव्यवस्थाओं की भरमार रही। शिविर में 66 ऑपरेशन हुए।
नसबंदी करवाने वाली महिलाओं के साथ आए परिजनों का आरोप था कि उनके बैठने, हवा आदि की व्यवस्था नहीं होने से वे इधर-उधर भटकते रहे। नसबंदी के लिए धूप में खड़े रहकर पंजीयन करवाना पड़ा।

उन्हाेंने बताया कि नसबंदी करवाने वाली महिलाओं की जांच का कार्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने किया। नसबंदी के बाद महिलाओं को आराम करने के लिए दरी दी गई। दरी जमीन पर बिछाई गई। शिविर में 65 महिलाओं व एक पुरूष ने नसबंदी करवाई।

इनका कहना है
शिविर में नसबंदी वाले तथा उनके परिजनों के लिए पेयजल, छाया, हवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था थी।-डा. हरिओम बंसल, राजकीय चिकित्सालय प्रभारी, पीलीबंगा।

Source: Patrika

No comments