वाटर वर्क्स की डिग्गियां व फिल्टर सूखे
लोंगवाला में ग्रामीण लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं। गांव में वाटर वर्क्स की डिग्गियां व फिल्टर सूखे पड़े हैं। डिग्गियों में पशु व कुत्ते विचरण करते रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले डिग्गियों को नहीं भरा गया। इससे करीब 350 घरों की आबादी वाले गांव में पेयजल समस्या है। उनको ऊंटगाडियों पर खेतो से पानी ढोना पड़ रहा है या केंटर से 300 रूपए देकर पानी खरीदना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जलदाय कर्मी पर ड्यूटी के प्रति कोताही बरतने की शिकायत करते हुए व्यवस्था सुधार की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गत दिवस सासंद भरतराम मेघवाल को शिकायत की मगर कर्मचारी का रवैया नहीं सुधरा।
इस संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आरपीसिंह यादव ने कहा कि कर्मचारी को ड्यूटी पर रहने व पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए पाबंद किया जाएगा।
इस संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आरपीसिंह यादव ने कहा कि कर्मचारी को ड्यूटी पर रहने व पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए पाबंद किया जाएगा।
Post a Comment