राशन वितरण व रिकॉर्ड में अनियमितता
दुलमाना मे उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण व रिकॉर्ड में अनियमितता को लेकर जिला रसद अघिकारी ने डिपो होल्डर व गेहूं नहीं पहुंचाने पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति को नोटिस दिया है।
रसद अघिकारी अशोक आसीजा ने बताया कि डिपो होल्डर को नोटिस भेजकर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आसीजा ने 17 अप्रेल को उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह प्रति राशन कार्ड तीन किलो गेहूं वितरित करता है व केरोसीन नहीं देता।
source: Minakshi Sandesh
रसद अघिकारी अशोक आसीजा ने बताया कि डिपो होल्डर को नोटिस भेजकर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आसीजा ने 17 अप्रेल को उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि वह प्रति राशन कार्ड तीन किलो गेहूं वितरित करता है व केरोसीन नहीं देता।
source: Minakshi Sandesh
Post a Comment