पटवारियों का धरना जारी
पल्लू के पटवारी हवासिंह को जिप्सम माफिया द्वारा जबरन उठाकर मारपीट व पुलिस द्वारा कथित अभद्र व्यवहार को लेकर पटवारियों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन तहसील कार्यालय के सामने जारी रहा। पटवार संघर्ष समिति के संयोजक राधाकृष्ण ने बताया कि यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा। धरने पर पटवारी हंसराज सिंवर, श्योप्रकाश सहारण, अध्यक्ष रायसाहब, मदनलाल आदि बैठे। टिब्बी (बाबूलाल)। पटवार हल्का पल्लू के पटवारी हवासिंह के अपहरण के संबंध में पटवारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को उप शाखा टिब्बी के समस्त पटवारी एवं समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक व कानूनगो सामूहिक अवकाश रहे तथा समस्त कार्यों का बहिष्कार किया।
source: Minakshi Sandesh
source: Minakshi Sandesh
Post a Comment