आयोग की लापरवाही
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की गफलत का खामियाजा अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। एक लिफाफे में चार-चार प्रवेश पत्र तो कहीं एक लिफाफे में एक ही रोल नंबर के दो-दो केन्द्र देना नई बात नहीं है।
यहां जीनीयस पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह की पुत्री इंदु कंवर को तीन मई को होने वाली द्वितीय ग्रेड विज्ञान विषय की परीक्षा को लेकर मंगलवार को लिफाफों में प्राप्त प्रवेश पत्रों में एक पर अनुक्रमांक 472337 व केन्द्र श्रीगुरू हरिकिशन पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ तथा दूसरे प्रवेश पत्र पर अनुक्रमांक 472098 व केन्द्र एनपीएस स्कूल हनुमानगढ़ है।
इसको लेकर इंदु कंवर असमंजस में है कि वह किस केन्द्र पर परीक्षा दे। आयोग की लापरवाही का दूसरा नमूना दुलमाना के नरेश घलोटिया को सोमवार को प्राप्त लिफाफे से मिला। द्वितीय ग्रेड सामाजिक विषय की 30 अप्रेल को होने वाली परीक्षा को लेकर मिले प्रवेश पत्र के साथ भादरा क्षेत्र के गांव गांधीबड़ी के सतवीर पुत्र रामकुमार व चक 2 केएचएन खोथांवाली की रोशनी पुत्री जगदीशराय खालिया का प्रवेश पत्र मिला।
यहां जीनीयस पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह की पुत्री इंदु कंवर को तीन मई को होने वाली द्वितीय ग्रेड विज्ञान विषय की परीक्षा को लेकर मंगलवार को लिफाफों में प्राप्त प्रवेश पत्रों में एक पर अनुक्रमांक 472337 व केन्द्र श्रीगुरू हरिकिशन पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ तथा दूसरे प्रवेश पत्र पर अनुक्रमांक 472098 व केन्द्र एनपीएस स्कूल हनुमानगढ़ है।
इसको लेकर इंदु कंवर असमंजस में है कि वह किस केन्द्र पर परीक्षा दे। आयोग की लापरवाही का दूसरा नमूना दुलमाना के नरेश घलोटिया को सोमवार को प्राप्त लिफाफे से मिला। द्वितीय ग्रेड सामाजिक विषय की 30 अप्रेल को होने वाली परीक्षा को लेकर मिले प्रवेश पत्र के साथ भादरा क्षेत्र के गांव गांधीबड़ी के सतवीर पुत्र रामकुमार व चक 2 केएचएन खोथांवाली की रोशनी पुत्री जगदीशराय खालिया का प्रवेश पत्र मिला।
Post a Comment