Header Ads

test

काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पीलीबंगा पंचायत समिति में मारपीट तथा तोडफ़ोड़ की घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आज जिला परिषद की साधारण सभा में पहुंचे सभी विकास अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस मुद्दे पर जिले की पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों के कर्मचारियों द्वारा 28 अप्रेल को कलमबद्ध असहयोग आंदोलन किया जायेगा। इस मामले में ग्राम सेवक संघ जिलाध्यक्ष रमेश खटोतिया, नरेगा कर्मचारी जिलाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, हुकुमसिंह राठौड़ आदि के नेतृत्व में जिला परिषद की बैठक में पहुंचे सांसद रामसिंह कस्वां व भरत मेघवाल, विधायक जयदीप डूडी, अभिषेक मटोरिया, विनोद चौधरी, आदराम मेघवाल तथा जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि इस मामले में ग्राम सेवक संघ व नरेगा कार्मिक संघ पीलीबंगा थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग को लेकर 4 अप्रेल से आंदोलनरत हैं।
source: Minakshi Sandesh

No comments