Header Ads

test

10 एलजीडब्लयू में फसल जलकर स्वाहा

सरावांवाला पंचायत तहत चक 10 एलजीडब्लयू में आग से छह बीघा में खड़ी व कटी हुई गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है। ग्रामीण लाहौरसिंह ने बताया कि गुरतेजसिंह जटसिख के खेत में श्रमिक फसल काट रहे थे। इसी समय वहां से निकल रही बिजली की तारें आपस में टकराने से चिंगारियां फसल पर गिर गई और आग ने भयंकर रूप ले लिया।

आसपास के किसानों व श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया व बाद में दमकल को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने करीब दो घटें की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि दमकल मौके पर पहुंचने से आग काबू में आई अन्यथा आसपास के खेतों में भी फसल को नुकसान की संभावना थी।

आग के संबंध में सरावांवाला गुरूद्वारे से मुनादी करवाई गई। इस पर ग्रामीण बाल्टियां व अन्य सामान लेकर घटनास्थल की ओर दौड़े। किसानों ने बताया कि घटना की सूचना देने के बावजूद विद्युत निगम अघिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने तार कसने के लिए विद्युत निगम अघिकारियों से आग्रह किया पर सुनवाई नही हुई। इस कारण यह घटना हुई।
source: Minakshi Sandesh

No comments