जलदाय विभाग की उदासीनता
सरावांवाला में जलदाय विभाग की उदासीनता के चलते करीब ढाई सौ घरों की आबादी वाले लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है। वाटर वर्क्स में फिल्टर के बाद पानी निकासी वाली डिग्गी की छत्त लम्बे समय से गिरी हुई है। इससे पानी में कचरा व मिट्टी पड़ती रहती है। छत्त पुन: नहीं लगाने से वाटर वर्क्स परिसर में खेलने वाले बच्चों के इसमें गिरने की आशंका रहती है। ग्रामीण लाहौरसिंह ने बताया कि करीब 13 वर्ष पहले बने वाटर वर्क्स की सुध नहीं लेने से यह हालत हो गई है।
वाटर वर्क्स का मुख्यद्वार क्षतिग्रस्त है। इसका लोहे का गेट गायब है। गेट व चारदीवारी टूटी होने से बेसहारा पशु परिसर फिरते रहते हैं। कार्यो की मरम्मत के लिए एक वर्ष पहले बजट आवंटित हुआ। इसके बाद भी काम नहीं करवाया गया।
source: Minakshi Sandesh
Post a Comment