Header Ads

test

नए मंडी यार्ड का निरीक्षण

कृषि विपणन निदेशक जीपी शुक्ला ने रविवार को यहां नए मंडी यार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति सचिव अशोक शर्मा से किसानों को शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाने तथा नए यार्ड में एक मई तक चार वाटर कूलर व शुद्ध भोजन के लिए आपणी रसोई योजना चालू करवाने के निर्देश दिए। नए यार्ड के बाहर मुख्य द्वार के सामने वाली सड़क निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने का कहा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल ने निदेशक को यार्ड में वंचितों के लिए दुकानों के किराए में सरलीकरण की मांग का ज्ञापन दिया। इस संबंध में निदेशक ने सचिव को प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर उप निदेशक (कृषि विपणन) शशि शेखर शर्मा, शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश सहारण, खुदरा विक्रेता संघ अध्यक्ष लालचंद यादव, बलविन्द्र्र सिंह बेनीवाल, ओमप्रकाश नौलखा, सुभाष जैन उनके साथ थे।

Source: Minakshi Sandesh

No comments