Header Ads

test

मारपीट के विरोध में थाने के समक्ष प्रदर्शन

पंचायत समिति कार्यालय में तोड़फोड़ व कार्मिकों से मारपीट के विरोध में थाना प्रभारी के निलम्बन व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान ग्राम सेवक संघ, पंचायती राज संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति आदि संगठनों ने थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।
कर्मचारी संगठनों के कार्यकर्ता दोपहर में थाने के सामने एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में ग्राम सेवक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि हुक्मसिंह राठौड़ ने मारपीट की घटना के बाद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने को प्रशासन की उदासीनता बताया। ग्राम सेवक संघ जिला महामंत्री प्रताप तंवर ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि 27 अप्रेल तक कलक्ट्रेट के सामने कर्मिक अनशन जारी रहेगा। इसके बाद जिले में पेनडाऊन हड़ताल की जाएगी।
सभा में ग्राम सेवक संघ जिलाध्यक्ष रमेश खटोतिया, पटवार संघ जिलाध्यक्ष पतराम भांभू, नरेगा कार्मिक संघ जिलाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, आयुर्वेद एसोसिएशन जिलाध्यक्ष महावीर पूनियां, कृषि पर्यवेक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा, हनुमान शर्मा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ जिला समन्वयक जयदेव जोशी, शिक्षक संघ शेखावत जिलाध्यक्ष जगदीश ढाका, नर्सिग एसोसिएशन की निशा शर्मा, राजेन्द्र मील, मनोहर लाल बंसल, सिद्धार्थ सिहाग, मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जांगिड़, रामकुमार घलोटिया, साहबराम बेरड़, जेपी सहारण, आत्मप्रकाश बालान, राधेश्याम पटवारी, अशोक शर्मा, नंदलाल आदि ने विचार रखे।सभा के बाद कार्मिकों ने मानव श्रृखंला बनाकर थाने का करीब दो घंटे तक घेराव किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे उपखंड अघिकारी पीसी गुप्ता व तहसीलदार अशोक शर्मा ने वार्ता की। उपखंड अघिकारी के आरोपियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर आन्दोलनकारी शांत हुए।

Source: Minakshi Sandesh

No comments