करंट लगने से मोटर साइकिल पर सवार दो जने घायल
पीलीबंगा। समीप के गांव बहलोलनगर के पास रविवार शाम उच्च क्षमता की विद्युत तारों की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो जने घायल हो गए। घटना में बहलोलनगर का हंसराज गोदारा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के वार्ड 33 निवासी राजेश रायसिख (30) व उसका पिता अमरनाथ (55) मोटर साइकिल पर हनुमानगढ़ जा रहे थे। बहलोलनगर के पास उनके आगे जा रहा पराली से भरा ट्रक बिजली की उच्च क्षमता की तारों को छू गया। ट्रक में लदी पराली में उलझने से तारें टूट गई।
ट्रक के पीछे मोटर साइकिल पर जा रहे राजेश व अमरनाथ तारों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक जयपाल ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
इसी घटना में बहलोलनगर निवासी हंसराज (20) पुत्र ओमप्रकाश गोदारा बच गया। हंसराज घटना स्थल की ओर दौड़ा तो रास्ते में टूटे तार मार्ग पर बाड़ के तारों से छू रहे थे। हंसराज का हाथ अचानक तारों के लग गया और वह करंट लगने से दूर जा गिरा।
source: patrika
ट्रक के पीछे मोटर साइकिल पर जा रहे राजेश व अमरनाथ तारों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक जयपाल ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
इसी घटना में बहलोलनगर निवासी हंसराज (20) पुत्र ओमप्रकाश गोदारा बच गया। हंसराज घटना स्थल की ओर दौड़ा तो रास्ते में टूटे तार मार्ग पर बाड़ के तारों से छू रहे थे। हंसराज का हाथ अचानक तारों के लग गया और वह करंट लगने से दूर जा गिरा।
source: patrika
Post a Comment