Header Ads

test

दोयम नीति का आरोप

पीलीबंगा। किसानों ने राज्य सरकार पर आबियाना वसूली के मामले में दोयम नीति अपनाने का आरोप लगाया है। किसान देवीलाल, महावीर सिहाग, भैराराम, बजरंग लाल आदि ने बताया कि समय पर आबियाना जमा करवाने वालों को दण्डित किया जा रहा है। इसके विपरीत डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस निर्णय से समय पर ऋण अदा करने वाले किसान खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
source: patrika

No comments