नेटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
गुरूसर मोडिया स्थित शाह सतनामजी गल्र्स स्कूल व कालेज की छात्रा खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य टीम ने राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। स्कूल प्रधानाचार्य शालू इन्सां ने बताया कि रांची (झारखंड) में सम्पन्न नेटबॉल प्रतियोगिता में राज्य टीम ने चण्डीगढ़ को 36-34 से हराया। राज्य टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन से टीम को कांस्य पदक मिला। इसमें शाला की खिलाड़ी प्रियंका, नेहा, किरणदीप, अर्शदीप व किरणपाल शामिल थी।
सोमवार को टीम के खिलाडियों के गुरूसर मोडिया पहुंचने पर स्टाफ, प्रबंधन कमेटी व ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। निदेशक नवजोत इन्सां ने छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। शारीरिक शिक्षक रामपाल इन्सां ने बताया कि टीम में अन्य खिलाड़ी मीनू व सरिता सीकर, चंंदा व कंचन जयपुर तथा मधु उदयपुर थी। टीम के साथ राजस्थान नेटबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष गोपालकुमार व गुरवीर इन्सां थे।
Source : Patrika
सोमवार को टीम के खिलाडियों के गुरूसर मोडिया पहुंचने पर स्टाफ, प्रबंधन कमेटी व ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। निदेशक नवजोत इन्सां ने छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। शारीरिक शिक्षक रामपाल इन्सां ने बताया कि टीम में अन्य खिलाड़ी मीनू व सरिता सीकर, चंंदा व कंचन जयपुर तथा मधु उदयपुर थी। टीम के साथ राजस्थान नेटबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष गोपालकुमार व गुरवीर इन्सां थे।
Source : Patrika
Post a Comment