Header Ads

test

पेट्रोल पंप बंद !!

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत पीलीबंगा में पेट्रोल पंप पर जयपुर से आए विशेष सतर्कता दल की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को जिले के सभी पैट्रोल पंप दोपहर 2 बजे तक बंद रखे गये। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। पैट्रोल पंपों की हड़ताल की। सूचना मिलने पर वाहन चालक निराश होकर लौटते रहे। उल्लेखनीय है कि पीलीबंगा फिलिंग स्टेशन पर रविवार को सतर्कता दल ने कार्रवाई कर इसे सीज कर दिया था। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन अध्यक्ष अजय झोरड़ ने बताया कि पीलीबंगा फिलिंग स्टेशन के संचालक ने रसद विभाग की ओर से मिलने वाला लाईसेन्स रिन्यू नहीं करवाया था। इसके चलते जांच दल ने पैट्रोल पंप को सीज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि संचालक ने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगने पर उपलब्ध नहीं करवाई। इस कारण वह की गई कार्रवाई में कोई अपील भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप को सीज करने से संचालक की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है। अगर जांच के दौरान कोई कमी पाई जाती है तो संचालक को नोटिस देकर या नियमानुसार जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की जा सकती है। हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने रसद विभाग की जांच प्रक्रिया को कंपनी के नियमानुसार नहीं होने का आरोप लगाया।

Source : Seema Sandesh

No comments