सिंचाई पानी की बतायी समस्यायें
पीलीबंगा (डॉ. शर्मा)। विभिन्न दलों के 9 विधायकों की गठित जन लेखा समिति द्वारा शनिवार को नहरी विश्राम गृह परिसर में समिति सदस्य क्षेत्र के काश्तकारों व जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए। पूर्व गृहमंत्री व विधायक गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यों कांग्रेस विधायक डा.रघु शर्मा, करण ङ्क्षसह, सी.एल. प्रेमी, कन्हैयालाल झंवर, अमराराम, देवीङ्क्षसह भाटी, मोहनलाल गुप्ता व हनुमान बेनीवाल सहित राज्य के ङ्क्षसचाई विभाग के आला अधिकारियों ने क्षेत्र के काश्तकारों व जनप्रतिनिधियों की नहरों की वर्तमान स्थिति व पानी की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए राज्य सरकार को अवगत करवाने की बात कहीं। समिति अध्यक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि वे हरीके के पतन से लेकर जैसलमेर तक नहरों की स्थिति व उनमें आ रही समस्याओं को समझकर विधानसभा में रखेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान नहर परियोजना का पानी राजस्थान में प्रवेश करने वाले स्थान पर कम्प्यूटर राइज सिस्टम स्थापित किया जाएगा, जिससे यह पता चल सके की हमें हरीके के पतन से कितना पानी मिल रहा है व राजस्थान में कितना पानी आ रहा हैं। सभा में पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची ने क्षेत्र के सेम ग्रस्त क्षेत्र में स्थापित वाटर पम्पों का खर्चा राज्य सरकार द्वारा स्वयं के स्तर पर वहन करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा दुरुस्तीकरण के नाम पर प्रतिवर्ष मोघों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने भी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को पुरजोर ढंग से उठाते हुए समिति अध्यक्ष गुलाबचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा भाजपा देहात मंडल विनोद धारणियां ने भाखड़ा नहर परियोजना की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ क्षेत्र के कई किसान संगठनों ने भी नहरों में पानी के वरियताक्रम व नहरों की जर्जर हालात को लेकर समिति अध्यक्ष को अपने ज्ञापन सौंपे।
Post a Comment