तिरंगे व शहीद भगतसिंह का अपमान ! !
पीलीबंगा। शायद बिलोचांवाला राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय प्रशासन की नजरों में शहीदों की कोई अहमियत नहीं है। इसका अंदाजा शहीद भगतसिंह के चित्र के साथ राष्ट्रीय ध्वज के कचरे के ढेर में पड़े होने से लगाया जा सकता है। ग्रामीण मनीष गोदारा आदि ने इस मामले में शाला प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय में कचरे के ढेर में पड़े राष्ट्रीय ध्वज पर भगतसिंह का चित्र बना था। ध्वज व शहीद का चित्र लकड़ी की पतली पट्टी पर था। ध्वज की एक तरफ से फट्टी टूट जाने पर इसे विद्यालय परिसर में बने गोदाम में डाल दिया गया। इस कारण ध्वज पर धूल जमी थी व मकडियों ने जाल बना लिए।
ग्रामीणों की शिकायत पर शाला प्रशासन ने ध्वज को साफ करवाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जगदीशचन्द्र बिश्Aोई ने बताया कि सफाई के दौरान गलती से भगतसिंह के चित्र वाला तिरंगा कूड़े के ढेर में डाल दिया गया।
ग्रामीणों की शिकायत पर शाला प्रशासन ने ध्वज को साफ करवाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जगदीशचन्द्र बिश्Aोई ने बताया कि सफाई के दौरान गलती से भगतसिंह के चित्र वाला तिरंगा कूड़े के ढेर में डाल दिया गया।
Post a Comment