दिल्ली पिज्जा कांड से सीख लेने की जरुरत
गुरुवार को सामने आए पिज्जा कांड के बाद आने वाले दिनों में भी कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने की आशंका बढ़ गई है |पिज्जा की होम डिलिवरी ने तो दिल्ली में कोरोना के खतरे को और बढ़ा दिया है | मालवीय नगर इलाके की एक पिज्जा दुकान से पिज्जा डिलिवरी करने वाले लड़के में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया | डिलिवरी बॉय को पिछले 20 दिनों से सर्दी जुकाम जैसे लक्षण थे |
इस दौरान उसने 72 घरों तक ऑर्डर डिलिवर किए | इन 72 परिवारों को तो क्वारनटीन कर दिया गया है, लेकिन संक्रमित डिलिवरी बॉय अपने साथ काम करने वाले 17 और लड़कों के संपर्क में था और ये लोग भी अपने अपने इलाकों में पिज्जा की होम डिलवरी करते रहे | इनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए? लिस्ट बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है |
जीभ के स्वाद के लिए किस तरीके से हम अपनी जान के दुश्मन बन जाते हैं इस उदाहरण से हम समझ सकते हैं | जब आज देश पर इतनी बड़ी विपदा है तो क्यों हम इस तरीके के काम से अपना जान को जोखिम में डाले साथ ही साथ दूसरे की जान को भी जोखिम में डालने का प्रयास कर रहे हैं | इस मुश्किल घड़ी में आज न जाने कितने कितने परिवारों को एक समय का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है दूसरी तरफ जो अनावश्यक है या यु कहे कि केवल और केवल अपने जीभ की अभिलाषा को पूरा करने के लिए अपने और दुसरो का जीवन जोखिम में डाल रहे है | आज समय है एक वक्त का खाना खाकर पेट भरने का अगर आपको सुगमlता से मिल रहा है तो भी |
हम भारतीयों को संस्करती से जुड़ने का अवरिल मौका मिला है , उसे गवाए न | छोटे छोटे नियमो से अगर हम अपनी जीवन शैली को अपनाये तो कितना बड़ा सहयोग आप देश हित में दे सकते है, जो अपने आप में अमूल्य है |
Post a Comment