अन्य जिलों राज्यों तथा विदेश से आए लोगों की सूचना अपनी मर्जी से देने का आज अंतिम दिन,उसके बाद कानूनी कार्यवाही
हनुमानगढ़ जिले में बाहर से अन्य जिलों राज्यों तथा विदेश से आए लोगों की सूचना अपनी मर्जी से देने का आज अंतिम दिन है, इसके बाद प्रशासन की ओर से जानकारी छिपाने पर कार्यवाही का डंडा चलाया जाएगा जिले में बाहर कहीं से भी 1 मार्च 2020 के बाद जो व्यक्ति आया है वह स्वयं या उसका परिवार उसकी सूचना प्रशासन को दे देवें इसके लिए जिला स्तर पर तथा प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बना रखे हैं जो लोकडाउन होने के बाद से सक्रिय है अगर 1 मार्च के बाद आए व्यक्ति अथवा उसके परिवार ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक स्वत: ही प्रशासन को सूचना नहीं दी तो उसके बाद संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है |
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील में बाहर से आने वालों की सूचना नीचे दिए गए लिंक से आप अपनी ट्रैवल डिटेल ऑनलाइन भी दे सकते हैं | सूचना देने वाले की जानकारी इसमें गुप्त रहती है, राष्ट्र हित में अपने व अपने परिवार सहित सुरक्षित रहे घर में रहे |
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSedWi744z2XSj7oXnXAyiRhRV9Tt3NBGGN4bYmjVk86zK9BNQ/viewform?vc=0&c=0&w=1
इसके अलावा सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 01552- 260299 पर दी जा सकती है | इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर एसडीम कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम पर भी सूचना दे सकते हैं
ब्लॉक नियंत्रण कक्ष के नंबर
हनुमानगढ़ : 01552-260546 है
संगरिया 01499-250138
टीबी 01539- 234123
पीलीबंगा 01508-233313
रावतसर 1537-250123
नोहर 01555-220187 तथा
भादरा ब्लाक के नियंत्रण कक्ष के नंबर 01504 222055 है |
अगर किसी पाठक के पास पीलीबंगा तहसील के अलावा किसी अन्य तहसील के ऑनलाइन लिंक हो तो comment box में शेयर कर सकते है | तथा इस msg को ज्यादा से ज्यादा शेयर या forward कर प्रशासन की मदद करे |
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील में बाहर से आने वालों की सूचना नीचे दिए गए लिंक से आप अपनी ट्रैवल डिटेल ऑनलाइन भी दे सकते हैं | सूचना देने वाले की जानकारी इसमें गुप्त रहती है, राष्ट्र हित में अपने व अपने परिवार सहित सुरक्षित रहे घर में रहे |
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSedWi744z2XSj7oXnXAyiRhRV9Tt3NBGGN4bYmjVk86zK9BNQ/viewform?vc=0&c=0&w=1
इसके अलावा सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 01552- 260299 पर दी जा सकती है | इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर एसडीम कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम पर भी सूचना दे सकते हैं
ब्लॉक नियंत्रण कक्ष के नंबर
हनुमानगढ़ : 01552-260546 है
संगरिया 01499-250138
टीबी 01539- 234123
पीलीबंगा 01508-233313
रावतसर 1537-250123
नोहर 01555-220187 तथा
भादरा ब्लाक के नियंत्रण कक्ष के नंबर 01504 222055 है |
अगर किसी पाठक के पास पीलीबंगा तहसील के अलावा किसी अन्य तहसील के ऑनलाइन लिंक हो तो comment box में शेयर कर सकते है | तथा इस msg को ज्यादा से ज्यादा शेयर या forward कर प्रशासन की मदद करे |
Post a Comment