Header Ads

test

नहरबंदी के दाैरान समस्या तो सुबह 6 से रात 10 बजे तक कंट्रोल रूम में शिकायत करें , 25 मार्च से 25 अप्रैल तक होनी है नहरबंदी


आमजन के लिए सबसे जरूरी खबर : 25 मार्च से 25 अप्रैल तक होनी है नहरबंदी, कलेक्टर ने दो दिन पहले दिए थे कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश 
जिले में 25 मार्च से 25 अप्रैल तक हो रही नहरबंदी को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) सतर्क हो गया है। विभाग ने कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार गर्ग ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कंट्रोल रूम की स्थापना अधिशासी अभियंता कार्यालय में की गई है। इसका नंबर 01552-260553 है। नहरबंदी के दौरान अगर जिले में कहीं कोई पीने के पानी को लेकर समस्या आती है तो कोई भी इस नंबर पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक फोन कर शिकायत दर्ज करवा सकता है। कंट्रोल रूम में शिकायत को अलग से रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा और संबंधित सहायक अभियंता को शिकायत के बारे में जानकारी देकर तुरंत शिकायत का निस्तारण करवाया जाएगा। विदित रहे कि कलेक्टर जाकिर हुसैन ने दो दिन पहले हुई पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों से संबंधित बैठक में इस संबंध पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नहरबंदी के दौरान लोगों को पीने के पानी को लेकर कोई शिकायत आए तो इसको लेकर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए ताकि लोग वहां अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें और कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। 
ये अधिकारी करेंगे शिकायतों का निराकरण, नोहर में अलग से खंड कंट्रोल खोलने के निर्देश 
जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को जिन संबंधित अधिशासी और सहायक अभियंताओं को बताई जाएगी। उनमें हनुमानगढ़ में अधिशासी अभियंता मेजर सिंह ढिल्लो( मोबाइल नंबर 9414537898) और नोहर में अधिशासी अभियंता रणजीत सिंह ख्यालिया(मोबाइल नंबर 95714-02397) के अलावा हनुमानगढ़ जंक्शन में पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर सहायक अभियंता कृष्ण लाल चाहर(94145-02992) और टाउन में सहायक अभियंता राम स्वरूप साईच(मोबाइल नंबर 94144-81681) शिकायतों का निस्तारण करेंगे। संगरिया में सहायक अभियंता रामलाल मित्तल(मोबाइल 94144-82342), पीलीबंगा में सहायक अभियंता लाल बहादुर गोदारा(मो. नं.- 94145-06443), टिब्बी में सहायक अभियंता धर्मपाल चाहर(मो. नंबर 96103-12548), भादरा में सहायक अभियंता बलविद्र सिंह (मो.नं-99839-00088), नोहर में सहायक अभियंता रामप्रताप सिहाग(94145-11798), रावतसर शहरी क्षेत्र में सहायक अभियंता बृजमोहन मूंड(मो.नं.97826-70330) और रावतसर ग्रामीण क्षेत्र में सहायक अभियंता जयपाल गिरी (मो.नं.-8290687770) कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई कर लोगों को का जल्द से जल्द राहत प्रदान करेंगे। 

दो शिफ्ट: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, फिर 2 से रात 10 बजे तक, अवकाश के लिए पहले से ड्यूटी होगी तय 

कंट्रोल रूम में दो शिफ्ट में अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खंड हनुमानगढ़ के वरिष्ठ सहायक दलजीत सिंह (मोबाइल नंबर 9783112777) ड्यूटी पर रहेंगे। इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खंड हनुमानगढ़ के कनिष्ठ सहायक विकास कुमार(मोबाइल नंबर 7014936908) ड्यूटी पर रहेंगे। इन दोनों कर्मचारियों के अवकाश पर खंड कार्यालय हनुमानगढ़ के ही कनिष्ठ सहायक बलकार सिंह(मोबाइल नंबर 8005775438) ड्यूटी पर रहेंगे। कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक अभियंता मोनेटरिंग मनिन्द्र गोदारा(मोबाइल नंबर7737235514) को बनाया गया है। वहीं गोदारा के अवकाश पर होने पर कंट्रोल रूम का संचालन सहायक अभियंता कुलदीप शर्मा(9461244736) करेंगे। कंट्रोल रूम के सुचारू संचालन की नियमित मॉनिटरिंग वृत्त हनुमानगढ़ के सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक सुधीर कुमार धूड़िया(मोबाइल नंबर 9414951051) करेंगे।

No comments