Header Ads

test

प्रभावित काश्तकारों ने मुआवजा देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पीलीबंगा| ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए क्षेत्र के काश्तकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपखंड अधिकारी जय सिंह मेघवाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चक 11 पीबीएन के काश्तकारों ने बताया कि विगत दिनों क्षेत्र में हुई भयंकर ओलावृष्टि से उनके खेतों में खड़ी सरसों व गेहूं की फसलों का करीब 40 से 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। जिसकी भविष्य में भरपाई करना नामुमकिन है। काश्तकारों ने उपखंड अधिकारी से मौका स्थिति का सर्वे करवाकर प्रभावित काश्तकारों को अतिशीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग कीं। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में पालाराम झाझडिय़ा, संता सिंह, मनजीत सिंह, जगसीर सिंह, लिच्छीराम, दया राम खीचड़, गोपी राम, सुरजा राम, मनफूल राम व पूर्ण सिंह सहित अनेक काश्तकार शामिल थे। 

No comments