Header Ads

test

श्रीगंगानगर वाया हनुमानगढ़ से तिलकब्रिज पैसेंजर ट्रेन 17 को


क्षेत्र के लोग अब कम किराए में ट्रेन से दिल्ली की यात्रा कर पाएंगे। यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से 17 फरवरी से श्रीगंगानगर से तिलक ब्रिज दिल्ली ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से 17 फरवरी शाम 8.30 बजे सांसद निहालचंद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पहली फेरे पर रवानगी देंगे। अब तक यह ट्रेन तिलक ब्रिज दिल्ली से सादुलपुर के मध्य संचालित हो रही थी। अब इसे श्रीगंगानगर तक विस्तारित किया जा रहा है। 
यह ट्रेन श्रीगंगानगर से सादुलशहर, हनुमानगढ़, सादुलपुर होते हुए हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन शुरू होने से श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के यात्री कम किराए में दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे। दिल्ली के लिए श्रीगंगानगर से यह पहली पैसेंजर ट्रेन है तथा बड़ी संख्या में यूपी बिहार के लोग इस ट्रेन से दिल्ली पहुंचकर आगे की यात्रा के लिए पैसेंजर ट्रेनें पकड़ पाएंगे। 11 फरवरी को रेलवे बोर्ड के ईडी कोचिंग आशीष कुमार ने इस गाड़ी के विस्तार का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 
श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद यह गाड़ी सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सिद्धमुख, सादुलपुर, हरपालू, रामपुराबेरी, परवेजपुर, लुहारू, सुहासड़ा, सतनाली, नावां, नांगल डकरोटा, जैरपुर पाली, महेन्द्रगढ, भोजावास, गुडाकेमला, कनीनाखास, डहीना जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी, कुम्भावास मुंडलिया डाबड़ी, पालम, दिल्ली केंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, दिल्ली किशनगंज, नई दिल्ली व शिवाजी ब्रिज (दिल्ली) स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 
सारणी: श्रीगंगानगर से 8:30 बजे चलेगी, हनुमानगढ़ से 10 बजे 
श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 54012 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज पेसेंजर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे तिलक ब्रिज (दिल्ली) पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 54011 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर पेसेंजर गाड़ी सायं 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 6.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी। 

No comments