Header Ads

test

26 को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, 13 और 20 जनवरी को लगाए जाएंगे अभियान


कलेक्टर दिनेश चंद जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसंबर को किया जाएगा। विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जो नाम मतदाता सूचियों से हटा दिए गए थे। उन सब को हटाकर एकीकृत निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। 
कलेक्टर ने यह बात सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि अब 1 जनवरी 2019 को जो भी युवा 18 वर्ष का हो रहा है वो भी अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकता है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी और 20 जनवरी को विशेष अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। 
जिसमें इन दो दिनों में सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम संशोधन या किसी का नाम मतदाता सूची से हट गया है तो वो अपना नाम संशोधन, नाम जुड़वाने या नए मतदाता के रूप में अपना नाम जोड़ने का कार्य करवा सकेंगे। 

No comments