बैंड-बाजों के साथ निकली अनूठी बारात; वोटू बना दूल्हा तो मतदाता बाराती थे
पीलीबंगा|वोटू की बारात निकली तो ऐसा लगा मानो कोई शादी-समारोह हो। घोड़ी पर सजा वोटू दूल्हा बना तो पीछे-पीछे चलते मतदाता बाराती बने। बकायदा मंडप सजाया गया और स्वागत द्वार भी बनाए गए। जिसमें वोटू के पहुंचने पर स्वागत भी हुआ। इस अनूठे नवाचार की हर किसी ने प्रशंसा की। पीलीबंगा में अटल सेवा केंद्र से स्वीप प्रभारी दिव्या चावला ने हरी झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया। बारात खरलियां रोड व पुराने व्यापार मंडल कार्यालय रोड पर से होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। बारात में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जयसिंह मेघवाल, स्वीप प्रभारी एवं नायब तहसीलदार दिव्या चावला, बीडीओ कांता जांगिड़, पंचायत प्रसार अधिकारी हुकम सिंह राठौड़, प्रधानाचार्या सीमा झांब सहित विभिन्न राजकीय विभागों के कर्मचारियों ने शिरकत की।
Post a Comment