जिले भर में इन प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, चुनाव चिह्नों का हुआ आवंटन,इसी बूते अब वोट मांगेंगे
संगरिया, पीलीबंगा और नोहर में 9-9, भादरा में 12 और हनुमानगढ़ में 14 प्रत्याशी मैदान
संगरिया, पीलीबंगा और नोहर में 9-9 प्रत्याशी मैदान में हैं तो भादरा में 12 प्रत्याशी डटे हुए हैं। वहीं हनुमानगढ़ में 14 प्रत्याशी मैदान में है। नाम वापसी के दिन संगरिया विधानसभा से प्रेमचंद शर्मा और हंसराज, हनुमानगढ़ विधानसभा से मोहम्मद हुसैन खोखर, निरंजन सिंह, राजेश कुमार और करनैल सिंह, पीलीबंगा से नानकराम, नोहर से अनिल, नीलम सहारण और संदीप एवं भादरा से संजीव बेनीवाल के पुत्र करण बेनीवाल और कामरेड बलवान पूनियां की पत्नी सुनीता ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
चुनाव समीकरण: नाम वापसी के बाद साफ होने लगी तस्वीर
नाम वापसी के बाद अब जिले की पांच विधानसभा सीटों से तस्वीर साफ होती जा रही है। जिले में सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या हनुमानगढ़ विधानसभा में 14 हैं, जबकि देख जाए तो यहां मुकाबला अब भी दो परंपरागत कद्दावर प्रत्याशियों के बीच है। इसी तरह संगरिया और पीलीबंगा में भी मुकाबला मुख्य दलों के बीच माना जा रहा है। वहीं नोहर अब सबकी निगाहें नोहर और भादरा सीट पर टिक चुकी हैं क्योंकि यहां निर्दलीय सहित दूसरे दलों के प्रत्याशी मुख्य दलों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि हनुमानगढ़, संगरिया और पीलीबंगा में मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है। नोहर में भाजपा प्रत्याशी अभिषेक मटोरिया और कांग्रेस प्रत्याशी अमित चाचाण के अलावा माकपा उम्मीदवार मंगेज चौधरी सहित निर्दलीय उम्मीदवार की मजबूत पकड़ सारे समीकरण बदल सकती है। वहीं भादरा में कांग्रेस के डॉ. सुरेश चौधरी और भाजपा प्रत्याशी संजीव बेनीवाल के अलावा माकपा के बलवान पूनियां सहित बसपा के रूपनाथ समस्या बन सकते हैं। इसके अलावा यहां निर्दलीय प्रताप सिंह भी दोनों दलों के वोट खींच सकते हैं। ऐसे में यह सीट जिले में पूरी चर्चा का विषय है।
Post a Comment