जिले में 7 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द, हनुमानगढ़ व पीलीबंगा के 2-2
विधानसभा चुनावों के तहत जिले में नामांकन जमा करवाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को नामांकनों की जांच हुई। जिले भर के रिटर्निंग कार्यालयों में हुई जांच के बाद 7 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए। निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार संगरिया से भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी के संदीप कुमार, हनुमानगढ़ से एसएचएस के अनिल कुमार और निर्दलीय राजेश सिंह, पीलीबंगा से डीकेडी के ओमप्रकाश और डीएसपीवीएडी के रामेश्वर, नोहर से एआरजेपी के निमेश कुमार एवं भादर से निर्दलीय अमित कुमार का नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। अब 22 नवंबर को प्रत्याशियों की नाम वापसी का दिन होगा। वहीं पीलीबंगा में एक प्रत्याशी को सजा तो दूसरे ने पार्टी का नाम ही गलत लिखा हुआ था। जिस कारण उनके नामांकन ही रद्द कर दिए गए।
Post a Comment