Header Ads

test

लोक परिवहन परिचालक ने रोडवेज परिचालक को पीटा :केस दर्ज

पीलीबंगा : नए बस स्टेण्ड पर शनिवार को लोक परिवहन परिचालक ने रोडवेज परिचालक को पीट डाला। इस संबंध में चक्क 4 एचडीपी गोलूवाला निवासी रोडवेज परिचालक पवन विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह श्रीगंगानगर से वाया पीलीबंगा होते हुए रावतसर रूट पर रोडवेज परिचालक है । सुबह जब वह बस लेकर नए बस स्टेण्ड पर आया तो लोक परिवहन के परिचालक ढाबा निवासी बलवीर व चालक साहबसिंह ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी बस की सवारिया कैसे उठाता है । इतना कह दोनों लोहे की रॉड लेकर मारने दौड़े। आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए तथा 900 रुपए छिन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई सत्यनारायण कर रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि दो दिन पूर्व रोड़वेज व लोकसेवा परिवहन चालकों के बीच सवारियों को उठाने व समय को लेकर विवाद हुआ जो पुलिस थाने तक चला गया। थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने दोन पक्षों को समझाया |

No comments