Header Ads

test

हत्या के आरोपितों को जेल

पीलीबंगा. पुलिस ने चक 4 बीएचएम में पानी बारी के विवाद को लेकर किसान पृथ्वीराज पटीर (51) पुत्र मनफुलराम पटीर की हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपित मनजीत नैण, विक्रम, मुकेश, शमशेर, अमरसिंह, विनोद, विजयसिंह, कालूराम व भोजराज मेघवाल को मंगलवार को यहां न्यायालय में पेश किया। जिन्हें हनुमानगढ़ न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। उक्त प्रकरण में पुलिस ने एक अन्य आरोपी नरेश कुमार को सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण में आरोपित चक 4 बीएचएम निवासी पालाराम मेघवाल व मनीराम मेघवाल पूर्व में जेल जा चुके हैं। ज्ञातव्य हो कि पुलिस की लापरवाही को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने घटना में पृथ्वीराज की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया तथा चार दिन तक हनुमानगढ़ टाऊन के राजकीय चिकित्सालय के सामने बेमियादी धरने पर बैठ गए। परिजनों ने जाखड़ांवाली पुलिस स्टाफ को हटाने, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की इस पर तीन दिन तक मांगे पूरी नहीं होने पर धरना जारी रहा। 19 अक्टूबर की घटना के बाद तीसरे रविवार शाम पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जाखड़ांवाली चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर बाबूलाल मीणा को हटाने तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांगे पूरी होने पर सहमत होते हुए परिजनों व ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

घटना के अनुसार मृतक के भाई परिवादी हरीराम पुत्र मनफूलराम पटीर ने रिपोर्ट दी कि उनका आरोपी भोजराज, कालूराम आदि के साथ पानी की बारी को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी उसने पुलिस थाना में शिकायत की थी इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर शाम को आरोपी कालूराम, भोजराज, विनोद पुत्र कृष्णलाल, पालराम, अमरचंद, चानणराम, सुशील, मनीराम, सुरेश, कृष्णलाल, हरचंद व 4-5 अन्य लाठियां, गंडासिया व बंदूक तथा पिस्तोल लेकर खेत में आए तथा जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया जिसमें कालूराम ने फायर किया जो उसके भाई पृथ्वीराज के लगा। | विनोद कुमार ने फायर किया जो उसके भाई कनीराम के जा लगा तथा भोजराज के फायर से उसका पुत्र खिराजराम घायल हो गया अन्य आरोपियों ने लाठियों व गंडासियों से वार किए। गंभीर रूप से घायल पृथ्वीराज को वे हॉस्पीटल ले गए जहां पृथ्वीराज की मौत हो गई तथा घायल हॉस्पीटल में भर्ती है। पुलिस ने धारा 302, 307 सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया।

No comments