मृत व्यक्ति के नाम वितरित हो रहे बिजल बिल , सत्यापित करना भूला विद्युत निगम
पीलीबंगा. विद्युत निगम मृत व्यक्तियों के नाम विद्युत बिल वितरण कर रहा है। विद्युत निगम ने एक बार भी संबंधित उपभोक्ताओं के विद्युत बिल संबंधी जानकारी को लेकर सत्यापन नहीं किया है, ऐसे में मृत व्यक्ति के नाम घरों व प्रतिष्ठानों में बिल वितरण हो रहे हैं। उपखंड क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों उपभोक्ता हैं। विद्युत निगम प्रत्येक ग्राम तथा प्रत्येक घर में विद्युत रीडिंग लेने जाते हैं लेकिन अभी तक किसी भी विद्युत कार्मिक ने विद्युत उपभोक्ता के खाता व उपभोक्ता के संबंध में जानकारी जुटाने तथा जीवितता को लेकर रिकॉर्ड खंगालने की जहमत नहीं उठाई हैं। इनमें कई उपभोक्ता तो ऐसे हैं जिनका निधन हुए 20 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, ऐसे में निगम की लापरवाही सामने आ रही है। विद्युत उपभोग को लेकर कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने विद्युत उपभोग की राशि का भुगतान नहीं किया। यदि विद्युत निगम किसी भी प्रकार की कार्रवाई करे तो किसके विरूद्ध करे। ऐसे में प्रश्न उठता है कि यदि विद्युत उपभोग उसके किसी पारिवारिक सदस्य ने किया है तो वो भी गलत हैं और विभाग यदि मृत व्यक्ति के नाम कोई नोटिस जारी करता है तो वह भी गलत है।
Post a Comment